गुरुग्राम में एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या किसी तेज धारदार हथियार से की गई है. पुलिस दावा कर रही है कि हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस को साइबर सिटी के सेक्टर- 31 के ग्रीन बेल्ट इलाके से युवक का शव मिला. दरअसल पुलिस को कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सेक्टर- 31 इलाके में युवक का शव खून से लथपथ पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
गुरुग्राम सेक्टर- 40 के थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास से पुलिस को पानी की बोतल, सैनिटाइजर और एक बैग मिला है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जाएगी और हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि शव की एक बाजू पर अखिलेश नाम गुदा हुआ है. वारदात देर रात की बताई जा रही है. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को जांचने में जुटी है. इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़े