लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक की चाकू से हत्या करने के बाद उसकी दोनों आंखें भी फोंड़ दी. यह घटना पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी कोटेदार और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसका पिता अब तक फरार बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के पटौना गांव के रहने वाले सरोज जिसकी उम्र 26 साल है अपने छोटे भाई राहुल के साथ खेत से घर लौट रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही कोटेदार मूलचंद्र और उसके बेटे धर्मवीर ने रास्ते में युवक को रोककर गाली गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर कोटेदार और उसके पुत्र ने युवक के सर पर लोहे की रॉड मार दी.
चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
सिर पर लोहे की रॉड लगने से सरोज नीचे गिर गया फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुला दिया. इतना ही नहीं, बाप-बेटे ने मृतक की आंखें तक फोड़ डाली और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. जवान बेटे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश
पुलिस ने मृतक युवक सरोज के पिता पन्नालाल से तहरीर पर आरोपी कोटेदार बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मूलचंद्र की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द मूलचंद्र को भी पकड़ लिया जाएगा.