scorecardresearch
 

जनरेटर और बाइक चुराने के लिए सिर पर लोहे का एंगल मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चंदौली में हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जनरेटर और बाइक चुराने की नीयत से हत्या की गई थी.

Advertisement
X
आरोपी विनोद पुलिस की गिरफ्त में (फोटो आजतक)
आरोपी विनोद पुलिस की गिरफ्त में (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जनरेटर चोरी करने के लिए साथी की हत्या
  • सिर पर लोहे का एंगल मारकर किया मर्डर
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. इस हत्याकांड में शामिल युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जनरेटर और बाइक चोरी करने की नीयत से 30 अगस्त को गैराज संचालक आमीर की हत्या की गई थी. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का एंगल, खून से सना कपड़ा, गायब बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आमिर और विनोद साथ काम करते थे. 30 तारीख की रात में विनोद ने गैराज में लगे हुए जनरेटर को चुराने का प्लान बनाया. लेकिन विनोद को डर था कि अगर इस बात की जानकारी आमिर को हो गई तो वो उसकी बहुत पिटाई करेगा. फिर उसने हत्या की साजिश रची और रात को जब खाना खाकर दोनों गैराज में सोने चले गए. तभी  विनोद ने लोहे के एंगल से आमिर के सिर पर 4 वार किए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

सिर पर लोहे के एंगल से मारकर की थी हत्या

आमिर की हत्या के बाद विनोद जनरेटर ले जाने के लिए ऑटो लेने के लिए पड़ाव की तरफ चला गया. विनोद ऑटो को लेकर घटनास्थल की तरफ गया. लेकिन ऑटो ड्राइवर को मामला कुछ संदिग्ध लगा और उसने ऑटो पर जनरेटर ले जाने से मना कर दिया. फिर विनोद आमिर की मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर फरार हो गया. 

Advertisement
पुलिस ने हथियार बरामद किए (फोटो आजतक)
पुलिस हथियार बरामद किए (फोटो आजतक)

हत्यारे ने अपना गुनहा कबूल किया 

चंदौली के डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गैराज संचालक की हत्या के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी और इसी दौरान विनोद को गिरफ्तार किया गया. जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement