scorecardresearch
 

Hajipur: कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या की, फिर पहुंच गया थाने

हाजीपुर के गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में पति ने सोते समय पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. उसके बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी के काट डाला (फोटो आजतक)
पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी के काट डाला (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है घटना
  • सोते समय पत्नी को कुल्हाड़ी से काट कर दी हत्या
  • पत्नी को मारने के बाद पहुंच गया पुलिस स्टेशन

हाजीपुर के गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में पति ने सोते समय पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पत्नी को मारने के बाद वह खून से सने हाथ लेकर थाने में पहुंच गया. यह देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव का रहने वाला अरुण राय विक्षिप्त है. बताया गया है कि शनिवार को उसकी पत्नी रेणू घर में सो रही थी. उसी दौरान अरुण ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया. 

पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला 

एक के बाद एक कई बार कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को रेणू डीलर के यहां से चावल लेकर आई थी. ये चावल खराब थे, जिसके चलते रेणू ने चावल किसी ओर को दे दिए. बस इसी बात को लेकर अरुण गुस्से से आग बबूला हो गया. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बताया गया है कि जब उसकी बेटी अर्चना सिलाई सीखने के लिए पड़ोस के घर में गई, उसी दौरान अरुण ने सोते समय अपनी पत्नी रेणू की हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पहले अरुण की नौकरी रेलवे में लगने वाली थी. ये खुशी वो बर्दाश्त नहीं कर सका. जिसके चलते वह विक्षिप्त हो गया. लोगों ने बताया कि वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement