उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक पति ने पत्नी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र नई बस्ती मोहल्ले का है. पति ने अपनी पत्नी को गृह कलेश के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी वही पड़ोस में रहने वालों ने बताया कि दोनों के बीच काफी अनबन के चलते लड़ाई झगड़े होते रहते थे आरोपी की ये दूसरी पत्नी थी.
युवक ने पत्नी सिर पर डंडा मारकर हत्या की
पहली पत्नी से उसकी दो बेटियां और एक बेटा है. एक बेटी की बीते साल उसने शादी कर दी थी. उसका बेटा कपड़े की दुकान पर काम करता है और वह घर पर नहीं आता, जबकि एक बेटी उसके साथ रहती है. दूसरी बीवी रुखसाना से उसका दो साल का बेटा है.
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर का कहना है की नई बस्ती में एक पति ने अपनी पत्नी रुखसाना की डंडों से पीट कर हत्या कर दी है. बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ये भी पढ़ें