हरियाणा के सोनीपत से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर घरेलू कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह घटना सोनीपत के गांव अकबरपुर बरोटा की है. आरोपी कई सालों से अपनी पत्नी के साथ किराये के मकान में रहे रहा था और उसकी शादी 6 साल पहले ही हुई थी. उनका चार साल के एक बेटा भी है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. जिसके कारण दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता रहता था.
महिला की गला दबाकर हत्या
शनिवार रात एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी एक फैक्ट्री में काम करता है और मृतका घर संभालती थी. मृतका के गले पर निशान बने हुए मिले है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि अकबरपुर बरोटा गांव के सरपंच रमेश ने सूचना दी थी कि एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. गला दबा कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.