scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या, फिर पत्थर काटने वाली मशीन से टुकड़े कर फ्रिज में छिपाए...दहला देगा श्रद्धा जैसा ये मामला

17 मई को हैदराबाद के थियागलगुडा रोड पर पॉलिथीन में महिला का कटा हुआ शव मिला था. महिला की पहचान अनुराधा रेड्डी के तौर पर हुई. अनुराधा 55 साल की थी. उसके 48 साल के चंद्र मोहन के साथ 15 साल से अवैध संबंध थे. पुलिस ने इस मामले में चंद्र मोहन को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो (पीटीआई)
फाइल फोटो (पीटीआई)

हैदराबाद में दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या की. इसके बाद उसने दो पत्थर काटने वाली मशीनें खरीदीं. उसने महिला के शव के टुकड़े किए, सिर अलग किया और इन्हें पॉलिथीन में रखकर फ्रिज में रख दिया. कुछ दिन बाद उसने शव को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया. इसके बाद उसने घर की सफाई की, ताकि कोई सबूत न रह जाए. इतना ही नहीं वह मृतक महिला के फोन से उसके जानने वालों को मैसेज भी करता रहा, ताकि लोगों को लगे कि वह जिंदा है. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, 17 मई को सुधाकर नाम के कर्मचारी को थियागलगुडा रोड पर कचरा डंपिंग वाली जगह से एक काले रंग की पॉलिथीन में महिला का कटा हुआ शव मिला था. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तमाम जांच के बाद मृतक महिला की पहचान येरम अनुराधा रेड्डी के तौर पर की. अनुराधा 55 साल की थी. उसके 48 साल के चंद्र मोहन के साथ 15 साल से अवैध संबंध थे. अनुराधा के पति ने उसे काफी पहले छोड़ दिया था, ऐसे में वह चंद्रमोहन के घर में ही रह रही थी. 

चंद्रमोहन ने क्यों की अनुराधा की हत्या? 

जांच में पता चला है कि अनुराधा ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी. चंद्र मोहन ने भी अनुराधा से 2018 में 7.00 लाख रुपये लिए थे. अनुराधा चंद्र मोहन से पैसे लौटाने के लिए कह रही थी, लेकिन चंद्रमोहन पैसे नहीं लौटा रहा था. ऐसे में अनुराधा लगातार पैसे लौटाने का दबाव डाल रही थी. दोनों के बीच में इस बात को लेकर झगड़ा भी होता था. ऐसे में चद्रमोहन ने उससे छुटकारा पाने की साजिश रची. चद्रमोहन और अनुराधा के बीच 12 मई को पैसे को लेकर फिर झगड़ा हुआ. इस दौरान चद्रमोहन ने अनुराधा पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने का बनाया प्लान

चंद्रमोहन ने अनुराधा की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने सबसे पहले दो पत्थर काटने वाली मशीनों को खरीदा. उसने इसी मशीन ने सिर काटा. इसके बाद उसने शव के कई टुकड़े किए. उसने काले रंग की पॉलिथीन में सिर को रखा. इसके बाद उसने कटे हाथ और पैर को पॉलिथीन में रखकर फ्रिज में छिपा दिया. जबकि बाकी धड़ को सूटकेस में रख दिया. 

चंद्रमोहन 15 मई को ऑटो से आया और कटे हुए सिर को डंपिंग ग्राउंड में फेंककर भाग गया. इसके बाद आरोपी ने फिनाइल, डेटॉल, परफ्यूम, अगरबत्ती, कपूर और परफ्यूम स्प्रे की बोतलें खरीदीं और अनुराधा के शव के बाकी हिस्सों पर लगाता रहा, ताकि आसपास के क्षेत्र में बदबू न फैले. इतना ही नहीं आरोपी अनुराधा के फोन से उसके जानने वाले को मैसेज करता रहा, ताकि लोगों को यह पता न चल सके कि वह मर चुकी है. 

दिल्ली में कुछ ऐसा ही था श्रद्धा मर्डर केस

इससे पहले दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. आरोप है कि दिल्ली के महरौली में श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी हत्या कर दी थी. आफताब ने पिछले साल 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. इसके बाद शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने शव को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा था. इसमें उसने शव के टुकड़ों को रखा था. वह रोज रात को श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने जाता था. इतना ही नहीं आफताब श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रह रहा था, इतना ही नहीं फ्लैट में उससे मिलने उसकी और गर्लफ्रेंड भी आती थीं.

Advertisement

पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को में भी मानी थी. उसने कबूल किया था कि उसने श्रद्धा की हत्या की. इतना ही नहीं आफताब ने ये भी माना था कि श्रद्धा की मौत के बाद उसके कई लड़कियों से संबंध थे. इसके अलावा पुलिस ने महरौली के जंगलों से श्रद्धा के शव के टुकड़ों को भी बरामद किया था. डीएनए टेस्ट में भी शव के टुकड़ों का श्रद्धा के पिता के सैंपल से मिलान हुआ था. पुलिस ने हाल ही में श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

 

 

Advertisement
Advertisement