scorecardresearch
 

Bihar News: पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या, बाइक छोड़कर भागे बदमाश

शिवहर जिले में बेखौफ बदमाशों ने पूर्व मुखिया जयमाला देवी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना स्थल से पुलिस को अपराधियों की एक मोटरसाइकिल मिली है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है साथ ही एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

Advertisement
X
जगदीश राय की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)
जगदीश राय की गोली मारकर हत्या (फाइल- फोटो)

बिहार के शिवहर जिले में बेखौफ बदमाशों ने माधोपुर छाता की पूर्व मुखिया जयमाला देवी के पति व सामाजिक कार्यकर्ता 65 वर्षीय जगदीश राय की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  

Advertisement

इस वारदात को शाम पांच बजे उस वक्त अंजाम दिया गया. जब जगदीश राय बाइक पर सवार होकर शिवहर से अपने घर हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर छाता लौट रहे थे. सूचना के बाद एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया.  

घटना स्थल से पुलिस को अपराधियों की एक मोटरसाइकिल मिली है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है साथ ही एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बांस गाछी के निकट जगदीश राय को अपराधियों ने गोली मारी. मौके पर मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद अपराधी घबराकर बाइक छोड़कर फरार हुए. इस घटना के बाद परिवार के साथ आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. 

Advertisement

शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है.  जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. बदमाशों को पकड़ने के लिए सरेह की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल का खोखा भी मिला है. 

Advertisement
Advertisement