scorecardresearch
 

MP: तीन दिन बाद होनी थी सगाई, पानी की टंकी में पड़ी मिली युवती की डेड बॉडी

27 साल की महिला क्लर्क की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. युवती का शव घर में बनी पानी की टंकी में पड़ा था. बताया जा रहा है कि तीन दिन बाद युवती की सगाई होनी थी. इसलिए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को अंजाम उसके प्रेमी ने ही दिया होगा. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है.

Advertisement
X
पानी की टंकी में पड़ी मिली युवती की लाश (फाइल-फोटो)
पानी की टंकी में पड़ी मिली युवती की लाश (फाइल-फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर में बनी पानी की टंकी में पड़ा था युवती का शव
  • युवती के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले
  • तीन दिन बाद युवती की होने वाली थी सगाई

मध्य प्रदेश के खंडवा से हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर 27 साल की युवती का शव घर की टंकी से बरामद हुआ. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. युवती की तीन दिन बाद सगाई होनी थी. ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात को अंजाम युवती के प्रेमी ने ही दिया होगा.  घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

27 साल की रजनी मासरे खंडवा नगर निगम में सहायक वर्ग 3 क्लर्क के पद पर पदस्थ थी और एक किराये के मकान में अकेली रहती थी. शुक्रवार को उसकी मां ने फोन से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद मिला. इसके बाद शनिवार को वह उससे मिलने घर आई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. किसी अनहोनी की आशंका को सोचते हुए जब वो घर के पीछे वाले  दरवाजे से अंदर घुसी तो खून देखकर घबरा गई. उन्होंने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी. 

27 साल की युवती की लाश मिलने से मचा हड़कंप

मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो युवती की लाश घर में बनी पानी की टंकी से पड़ी थी. उसके शरीर पर धारादार हथियार वार के गंभीर निशान बने हुए थे. पुलिस को प्रथम दृष्टया ही यह मामला हत्या का नजर आया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर    पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रजनी करीब 6 माह पहले सीधी में नगर निगम में पदस्थ हुई थी. जहां से  खंडवा नगर निगम में उसका ट्रांसफर हुआ था. 

Advertisement

खंडवा नगर निगम में क्लर्क थी युवती

वहीं इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट आई थी. उसकी तस्दीक करने पुलिस उसके घर आई थी. यहां देखकर लगा कि कोई आपराधिक घटना हुई है. इस आधार पर जांच की तो युवती की डेड बॉडी पानी की टंकी में पड़ी मिली. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला दिख रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. 

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक रजनी की तीन दिन बाद ही सगाई होने वाली थी. आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि रजनी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग भी चल रहा था जो अक्सर उसके घर आता रहता था. रजनी की सगाई की खबर सुनकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया होगा. पुलिस उक्त युवक की तलाश भी कर रही है, जिससे पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सके. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement