राजस्थान के जोधपुर से ज्वैलर के किडनैप और हत्या का मामला सामने आया है. रातानाडा के रहने वाले ज्वैलर अनिल सोनी की पाल गांव में ज्वेलरी की दुकान है. वो बुधवार रात 8 बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दौरान कई बार फोन भी किया लेकिन स्विच ऑफ आया. परिजन ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी भी देखें तो उसमें राजू माली नाम का शख्स के साथ शाम साढ़े छह बजे क्रेटा कार में अनिल को अपने साथ ले जाता दिखाई दिया.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को जब इसकी जानकारी दी तो इसे गंभीरता से नहीं लिया और टालमटोल कर उन्हें घर वापस भेज दिया. सीसीटीवी फुटेज देखन के बाद पुलिस कहा कि उनका बेटा अपनी मर्जी से कार में बैठकर जा रहा है. कुछ देर बाद सांडेराव टोल से फास्ट टैग कटने का मैसेज अनिल के पिता भंवरलाल सोनी के मोबाइल पर आया. इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई. बावजूद इसके पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. पुलिस ने कहा कि नाकेबंदी काराई फिर वो बचकर निकल गए. इसके बाद रातभर पुलिस अपहरणकर्ता का पता नहीं लगा पाई.
गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उदयपुर के सायरा थाना क्षेत्र में एक अधजला शव मिला है, जिसके बाद पुलिस ने अनिल के परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया. परिजनों ने अनिल के शव होने की पुष्टि की. अब पुलिस राजू माली का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है.
जोधपुर पुलिस ने आनन-फानन में दोपहर 12.29 पर एफआईआर दर्ज की. जबकि परिजनों ने पहली जानकारी बुधवार रात करीब 8:00 बजे ही पुलिस को दे दी थी. परिजनों का आरोप है कि अगर इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो अपहरणकर्ताओं तक आसानी से पहुंचा जा सकता था. पुलिस की लापरवाही से अनिल की हत्या हुई. वहीं इस मामले पर एसीपी जयप्रकाश अटल का कहना है कि इस घटना में शामिल आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.