साउथ दिल्ली के तिगरी इलाके में एक युवक की हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आपसी रंजिश मानकर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि 28 साल का राहुल अपने परिवार के साथ साउथ दिल्ली के तिगरी इलाके में रहता है. रविवार दोपहर वो घर के ही पास पार्क में बैठा था. उसी दौरान गोविंद नाम का शख्स अपने कुछ साथियों के साथ आया और राहुल के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और तुरंत ही उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सिर पर हथौड़ा मारकर युवक की हत्या
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि राहुल के सिर पर तीन चार बार हथौड़े से वार किया गया. फिर तुरंत उसे नजदीक के बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.
पुलिस इस पूरे मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है. पुलिस का कहना है कि राहुल और गोविंद का कुछ महीने पहले झगड़ा भी हुआ था, घटना के बाद पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
(इनपुट- योगेश गुप्ता)