scorecardresearch
 

दिल्ली: चाय में मिलाई नींद की गोलियां फिर सर्जिकल ब्लेड काटा 55 साल की महिला गला, बेटी और दोस्त गिरफ्तार

दिल्ली के अंबेडकर नगर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर 55 साल की महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में उसकी बेटी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली में महिला की गला रेतकर हत्या
दिल्ली में महिला की गला रेतकर हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को बेटी के बयान में विरोधाभास लगा
  • खून से लथपथ बेड पर पड़ी थी महिला की लाश

दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है, पुलिस के मुताबिक 19 फरवरी को कॉल मिली थी कि एक महिला की बदमाशों ने हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि घर की पहली मंजिल पर 55 साल की सुधा रानी की खून से लथपथ लाश बेड पर पड़ी हुई थी. तुरंत ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और सबूत जम किए. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि हत्या के समय महिला कोई विरोध नहीं कर पाई थी. मृतक महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि रात को तकरीबन 9 बजकर 30 मिनट पर 2 लोग घर में दाखिल हुए थे उनके हाथ में बंदूक थी. दोनों के चेहरे ढके हुए थे, बदमाशों ने मां के गहने और घर में रखा कैश भी लूटा और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए.  

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की बेटी के बयानों में विरोधाभास था. लिहाजा लगातार पूछताछ में वो टूट गई और उसने खुलासा किया की उसने कार्तिक चौहान नाम के शख्स के साथ मिलकर मां की गला रेतकर हत्या की थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी तैयार की थी.

Advertisement

बेटी देवयानी ने पूछताछ में बताया की उसकी शादी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले चेतन नाम के शख्स के साथ हुई थी, दोनों के 4 साल का बेटा भी था. शादी के कुछ साल बाद देवयानी ने अपने पति को छोड़ दिया और शिबू नाम के एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी, देवयानी के मुताबिक उसकी मां उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थी और चाहती थी की देवयानी इस रिश्ते को तोड़ दे और अपने पति के साथ रहना शुरू कर दे.

बेटी ने लिव इन पार्टनर के दोस्त के साथ मिलकर बनाया था मां की हत्या का प्लान

देवयानी का कहना है कि  उसकी मां ने धमकी दी थी कि वो अगर अपने पति के साथ नहीं रहने जाएगी तो वो प्रॉपर्टी और तमाम चीजों से उसे बेदखल कर देगी. इतना ही नहीं देवयानी ने पूछताछ में बताया की उसकी मां ने उसे पैसे देना बंद कर दिया था. जिससे वो परेशान रहने लगी थी. फिर उसने लिव इन रिलेशन में रहने वाले शख्स शिबू के दोस्त कार्तिक के साथ अपनी मां को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. कार्तिक को वो पिछले एक साल से जानती थी. 

प्लान के मुताबिक देवयानी ने अपनी मां और चाचा संजय के चाय में नीद की गोली मिलाई उसके बाद देवयानी ने कार्तिक को फोन करके बुलाया और कार्तिक ने देवयानी की मां का गला सर्जिकल ब्लेड से रेत दिया. इसके बाद उसने कार्तिक को खुद घर में रखे गहने और कैश दिए और कार्तिक को जाने को कहा. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement