राजधानी दिल्ली से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक की चाकुओं से गोदकर इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वो अपने घर के सामने बैठे नशेड़ियों को हटाना चाहता था. हत्या की ये वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस लापरवाही बरत रही है और लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है. जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज कुमार झा दिल्ली के द्वारका उत्तम नगर, महारानी एनक्लेव इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे और उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है. मनोज कुमार झा ने घर के सामने बैठ नशा करने वाले लोगों से हटने को कहा. इसके कुछ देर बाद सभी नशेड़ी वहां से चले गए.
व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या
इसके बाद खाली पड़े प्लॉट में मनोज कुमार कुछ लोगों के साथ बैठकर ठंड में आग जलाकर बैठ गए. इसी दौरान मनोज का फोन बजा और वो बात करते करते आगे की तरफ चले गए. इसी दौरान ताक लगाए बैठे कुछ नशेड़ियों ने मनोज कुमार पर धावा बोल दिया और उनके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये और वो लहूलुहान होकर गिर गए. चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इसके बाद इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी और तुरंत घायल मनोज कुमार को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया.
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक मनोज कुमार झा मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे और परिवार के साथ महारानी एनक्लेव इलाके में रहते थे. उनके परिवार में तीन लड़कियां व एक विकलांग लड़का है. परिवार में वह इकलौते काम आने वाले थे परिवार में मातम पसरा हुआ है.