पलवल के होडल में पुरानी रंजिश के चलते एक 28 साल के युवक की ईंट और पत्थरों से मारकर हत्या कर दी गई और शव को पास में ही बने तालाब में फेंक दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
मृतक की पहचान विक्रम के रूप में हुई जो गढिया मोहल्ला का रहने वाला था. मृतक के भाई विकास ने बताया कि उसका भाई विक्रम परचून की दुकान चलाता था. गुरुवार रात पड़ोस में रहने वाले दो युवक उसे बुलाकर ले गए थे. जब वो देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सुबह उसे किसी ने बताया कि उसके भाई का शव पास में बने तालाब में पड़ा हुआ है.
28 साल के युवक की हत्या
मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या पुरानी रंजिश के चलते पड़ोस में रहने वाले उमेश और हरकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने हत्या करने वाले दो लोगों के नाम बताए हैं. उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि ईंट और पत्थरों से मारकर युवक की हत्या की हत्या गई है. मृतक के परिजनों की तरहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है.