scorecardresearch
 

गुरुग्राम: मामूली कहासुनी के बाद नशे में धुत शख्स ने की दोस्त हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने एक हत्या के मामले को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पर शराब के नशे में एक दोस्त ने अपने दोस्त की डंडा मार कर हत्या कर दी और शव को सेक्टर-33 में बने सीएनजी पंप के पास गहरे गड्ढे में फेंकने के बाद पत्थरों से कुचल डाला था

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली कामयाबी
  • नशे में पत्थरों से कुचल कर की थी दोस्त की हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर शराब के नशे में एक दोस्त ने अपने दोस्त की डंडा मार कर हत्या कर दी और शव को सेक्टर-33 में बने सीएनजी पंप के पास गहरे गड्ढे में फेंकने के बाद पत्थरों से कुचल डाला. बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से असम का रहने वाला है और कबाड़ी का काम करता है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मृतक सोनू ऑटो चलाता था और दोनों ही शराब पीने के आदि थे. घटना वाले दिन भी दोनों शराब पी रहे थे.  शराब पीने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर सुहाग हुसैन ने डंडा उठा कर सोनू के सिर पर दे मारा और वो बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी ने सोनू को सेक्टर 33 में बने सीएनजी पंप के पास लेकर पहुंचा और गहरे गड्ढे में फेकने के बाद पत्थरों से कुचल कर फरार हो गया. 

शराब के नशे में कर दी दोस्त की हत्या

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को सेक्टर 33 सिथित सीएनजी पंप के पास युवक के शव मिलने की जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले जांच शुरू की. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 39 को सौंपी गई. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि सोनू की हत्या के पीछे उसके दोस्त सुहाग हुसैन पर आरोप है. पुलिस ने कबाड़ी का काम करने वाले सुहाग हुसैन को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

Advertisement
Advertisement