यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में लगातार हो रही लड़कियों की हत्या से लोग सहम गए हैं. ताजा मामला नीम गांव थाना क्षेत्र के गुलाल गांव का है. जहां पर बीती रात एक नाबालिग 14 साल की लड़की का शव एक खाली पड़े घर के बाहर संदिग्ध अवस्था में मिला. परिवार वालों का कहना है कि लड़की रात को घर पर ही सो रही थी. लेकिन सुबह उसकी लाश मिली.
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. परिवार का कहना है कि वो दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं और किसी ने हमारी लड़की हत्या करके उसका शव ऐसे फेंक दिया.
14 साल की लड़की का शव मिलने से सनसनी
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी. इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. पिछले कई दिनों से लखीमपुर खीरी जिले से लड़कियों की हत्या और बलात्कार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
एसपी लखीमपुर खीरी सतेंद्र कुमार का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी हालत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस जल्द ही कातिलों तक पहुंच जाएगी.