scorecardresearch
 

Ghaziabad: पुलिस को फोन कर महिला बोली- मैंने बेटी की हत्या कर दी, ले जाओ लाश

आरोपी महिला अपनी 19 साल की बेटी के नशे की आदत से काफी परेशान थी. इसलिए उसने तकिए से बेटी का गला दबा दिया और हत्या कर दी. बेटी नफीसा नशे की लत के कारण बार बार घर से भाग जाती थी. जिसकी वजह से मां लगातार परेशान रहती थी. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक मां ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि मां ने खुद ही फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी और मौके से फरार हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. यह घटना टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके में हुई. 

Advertisement

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला अपनी 19 साल की बेटी के नशे की आदत से काफी परेशान थी. इसलिए उसने तकिए से बेटी का गला दबा दिया और हत्या कर दी. बेटी नफीसा नशे की लत के कारण बार बार घर से भाग जाती थी. जिसकी वजह से मां लगातार परेशान रहती थी. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.  

जानकारी के मुताबिक महिला के पति की मौत हो चुकी है और वो छोटो-मोटा काम कर घर का खर्च चला रही थी. पुलिस ने बताया है कि आरोपी नफीसा लाजपत नगर के एक निजी अस्पताल में काम करती है। बेटी अमरीन की हत्या करने से करीब आधे घंटे पहले उसने अपने बेटे असद ( 10) और बेटी नसरीन ( 12 ) को बाजार आलू लेने के लिए भेज दिया. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक नफीसा के पति की मौत एक साल पहले हो गई थी. इसके बाद से ही अमरीन की ऐसी शिकायत आनी शुरू हो गई थी. वहीं पुलिस को हत्या की जानकारी देते के बाद नफीसा फरार हो गई और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

Advertisement
Advertisement