scorecardresearch
 

अमेरिका: एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाओ, 18 करोड़ रुपये इनाम पाओ!

49 वर्षीय थॉमस वेल्स को 11 अक्टूबर 2001 को उनके घर में एक अज्ञात शूटर ने सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन से गोली मार दी थी. 2001 में हुए इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस जानकारी  नहीं मिली है. जिसके बाद इनाम की राशि बढ़ाने के घोषणा की गई. 

Advertisement
X
वॉशिंगटन पुलिस (फ़ाइल फोटो)
वॉशिंगटन पुलिस (फ़ाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 साल पुराना मर्डर केस
  • घर में घुसकर की गई थी हत्या
  • यूएस पुलिस को कातिल की तलाश

अमेरिका में एक वकील की हत्या का केस (Murder Case) 20 वर्षों से अनसुलझा है. इस दो दशक पुराने केस को लेकर इनाम की राशि को 2.5 मिलियन डॉलर (18 करोड़ रुपये से अधिक) तक बढ़ा दिया गया है. वकील की मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) सुलझाने में मदद करने वाले शख्स को 18 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

दरअसल, वॉशिंगटन में Seattle संघीय अभियोजक की हत्या से जुड़े दो दशक पुराने केस को सुलझाने में असमर्थ संघीय जांचकर्ताओं (Federal Investigators) ने इनाम की राशि को 18 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है. पहले इनाम की राशि 11 करोड़ थी. 

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, 49 वर्षीय थॉमस वेल्स को 11 अक्टूबर 2001 को उनके घर में एक अज्ञात शूटर ने सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन से गोली मार दी थी. 2001 में हुए इस हत्याकांड में अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. जिसके बाद इनाम की राशि बढ़ाने की घोषणा की गई. 

वॉशिंगटन के पश्चिमी जिले के यू.एस. अटॉर्नी निकोलस ब्राउन ने समारोह में इनाम की राशि बढ़ाने की घोषणा की, जिसमें न्याय विभाग से 2 मिलियन डॉलर और पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी के नेशनल एसोसिएशन से अतिरिक्त 500,000 डॉलर की पेशकश की गई. 

Advertisement

न्याय विभाग अब भी जांच के लिए प्रतिबद्ध.. 

फॉक्स 13 के अनुसार, ब्राउन ने समारोह में कहा, "इस अपराध के लिए बीस साल बहुत ज्यादा है. अमेरिकी न्याय प्रणाली के लिए यह हमला अब भी अनसुलझा है." उन्होंने कहा कि भले ही दो दशक बीत चुके हैं, लेकिन न्याय विभाग अब भी इस जांच के लिए प्रतिबद्ध है. 

बता दें कि ब्राउन इस मर्डर केस के छठे वकील हैं और उनका मानना ​​है कि मामले पर 'नई नजर' से जांच में मदद मिल सकती है. किसी को भी इस हत्या के बारे में अगर कुछ पता है, तो हमें उन्हें आगे आने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं.

मर्डर केस कई थ्योरी आईं सामने 

सिएटल टाइम्स के अनुसार, एफबीआई ने लंबे समय से इस सिद्धांत पर विश्वास किया है कि एक पायलट जिस पर वकील थॉमस वेल्स ने पहले धोखाधड़ी का मुकदमा चलाया था, उसी ने उन्हें मारने के लिए एक शूटर को हायर किया था. ड्रग्स की तस्करी केस में भी वेल्स वकील थे, ये भी उनपर हमले का एक कारण हो सकता है. लेकिन सच क्या है, वो अभी तक नहीं पता चल सका है.

Advertisement
Advertisement