scorecardresearch
 

देवरिया: पत्नी और साली ने मिलकर करवाया मर्डर, ऐसे पकड़े गए चारों आरोपी

देवरिया में युवक की हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी, साली ने रची थी. दोनों के प्रेमियों ने छत पर सो रहे युवक की कनपटी पर गोली मारी थी.

Advertisement
X
युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
  • मृतक की पत्नी और साली ने रची थी साजिश
  • दोनों के प्रेमियों ने दिया हत्या को अंजाम

उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया हत्या की साजिश मृतक की पत्नी और साली ने मिलकर रची थी. हत्या के बाद असलहे को साली ने छुपा दिया था. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार यह हत्या प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के चलते हुई. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतक अली और उसकी पत्नी नशीबुन की मुलाकात प्रियांशु शाही, राहुल साहनी से बर्फ का गोला बेचने के दौरान हुई. आपस में इनका मेलजोल काफी बढ़ गया और एक दूसरे के घर आने-जाने लगे. प्रियांशु शाही का प्रेम प्रसंग अली की साली खुशबुन से हो गया. वहीं राहुल की दोस्ती अली की पत्नी नशीबुन से हो गई. जब अली को अपनी साली और अपनी पत्नी के प्रेम संबंध की बात पता चली तो वो काफी गुस्से में आ गया. फिर वो पत्नी और साली के साथ मारपीट करने लगा. आरोपी साली ने पुलिस को बताया कि अली उसके साथ भी जबरन संबंध बनाना चाहता था.  

रोज-रोज की मारपीट से परेशान साली और पत्नी ने अली को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. जिसमें उन्होंने अपने प्रेमियों को शामिल किया. 30/31 मई की आधी रात अली की हत्या का समय तय किया. तय समय के अनुसार प्रियांशु और राहुल दोनों अली के घर के बाहर पहुंच गए. प्रियांशु से मृतक की पत्नी से WhatsApp कॉल पर बात हुई. मौका देख प्रियांशु और राहुल छत पर गए और 315 बोर के कट्टे से अली की कनपटी में गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस ने संदेह के आधार पर पत्नी और शाली पर नजर रखी और इनके फोन को सर्विलांस पर रखा. चारों आरोपी देवरिया छोड़कर भागने की फिराक में थे. तभी सेमरा पुल के पास थाना मदनपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने चारों को पकड़ लिया. सख्ती से पूछताछ के बाद चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने इन चारों को जेल भेज दिया है और इनके पास से घटना में इस्तेमाल तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद कर किया है. देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने खुलासा करने वाली टीम को दस हज़ार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. 

 

Advertisement
Advertisement