scorecardresearch
 

अररिया में पत्रकार को गोली मारी, तेजस्वी बोले- यह तानाशाही ज्यादा दिन नहीं चलेगी

बिहार के अररिया में एक स्थानीय पत्रकार को गोली मार दी गई. इससे पहले मधुबनी में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
घटना के बाद पूछताछ करती पुलिस   फोटो: ट्विटर
घटना के बाद पूछताछ करती पुलिस फोटो: ट्विटर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घायल पत्रकार को गंभीर हालत में किया गया रेफर
  • पुलिस ने बताया पूर्व के विवाद से जुड़ा मामला लग रहा है

बिहार के मधुबनी में पत्रकार अविनाश झा की हत्या के बाद एक और पत्रकार को गोली मार दी गई. घटना रविवार शाम की है. अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार में रविवार की शाम अपराधी ने एक स्थानीय पत्रकार को गोली मार दी. घायल पत्रकार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. वहीं गोली चलाने के आरोपी सुमन को भी लोगों ने दबोच लिया. भीड़ ने आरोपी के साथ जमकर मारपीट की है.

Advertisement

गोली चलाने वाले शख्स का इलाज भी सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घायल स्थानीय पत्रकार का नाम बलराम विश्वास है, जो अररिया जिले के रानीगंज से रिपोर्टिंग करते हैं. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं आरोपी की पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.

कोई आवाज उठाएगा तो मुख्यमंत्री उसे चुप करा देंगे: तेजस्वी यादव

इस हत्या के मामले को लेकर विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में अगर कोई इस तरह की हत्या को जंगलराज कहेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस पर जुर्माना लगा देंगे, दूसरे तरीके से मैनेज कर लेंगे.

Advertisement

वहीं आरजेडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में हर तरफ पत्रकार एवं विपक्षी नेताओं की हत्याएं की जा रही हैं. नीतीश कुमार अपने ख़िलाफ उठ रही आवाज़ को दबा रहे हैं. जिलों में अपनी पसंद की बहाली कर केस को भी दबवा रहे हैं. नीतीश कुमार की तानाशाही ज़्यादा दिन नहीं चलने वाली है.

इनपुट: अमरेंद्र कुमार सिंह

Advertisement
Advertisement