scorecardresearch
 

पत्नी की हत्या, फिर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से चुनवाया... 239 CCTV खंगालने के बाद पति अरेस्ट

पुलिस पूछताछ आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी धर्मिष्ठा के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था और इसी शक के आधार पर उसने घर में ही दुपट्टे से गले में फंदा डालकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने उसे प्लास्टिक के ड्रम में रखा और उसमें करीब 50 किलो सीमेंट मिला दिया. हत्या के बाद दो दिन तक उसने अपनी पत्नी के शव को ड्रम में सीमेंट के अंदर भरकर घर में ही रखा.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति.

गुजरात के सूरत में पुलिस ने एक हफ्ते पहले भीस्तान थाना क्षेत्र में एक ड्रम से महिला का शव बरामद किया था. अब पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया है. बता दें कि शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी जिसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में थी.

Advertisement

करीब 7 दिन तक चली इस जांच के बाद पुलिस ने मृतक महिला की पहचान धर्मिष्ठा कांतिभाई चौहान के रूप में की. पुलिस ने धर्मिष्ठा की हत्या के आरोप में उसके पति संजय करमसीभाई पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने करीब 239 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और ड्रम पर लिखे नंबर के आधार पर उस कंपनी की तलाश की जहां से इस तरह के ड्रम में सामान मंगवाया जाता था.

ये भी पढ़ें- पहले पत्नी का पत्थर से कुचलकर किया मर्डर, फिर फंदे से लटककर दे दी जान

पुलिस के हाथ लगी CCTV फुटेज

जब पुलिस कंपनी में पहुंची, तो वह उस स्क्रैप डीलर तक पहुंच गई, जिसे कंपनी ने ड्रम बेचे थे. इस दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा, जिसमें एक शख्स बाइक के पीछे खाली ड्रम बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को जैसे ही यह सुराग मिला, उन्होंने बाइक पर ड्रम ले जाने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गई.

Advertisement

50 किलो सीमेंट मिलाकर चुनवा दिया शव

पुलिस पाली गांव इलाके में रहने वाले संजय करमसी भाई पटेल के घर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि उसे अपनी पत्नी धर्मिष्ठा के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था और इसी शक के आधार पर उसने घर में ही दुपट्टे से गले में फंदा डालकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने उसे प्लास्टिक के ड्रम में रखा और उसमें करीब 50 किलो सीमेंट मिला दिया. हत्या के बाद दो दिनों तक उसने अपनी पत्नी के शव को ड्रम में सीमेंट के अंदर भरकर घर में ही रखा.

पुलिस ने 'हत्यारे' पति को किया गिरफ्तार

सूरत पुलिस के डीसीपी राजेश परमार ने बताया कि 2 जुलाई को भेस्तान थाने में आईपीसी की धारा 103/1 और 238 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था. तब से लेकर इन 7 दिनों में भीस्तान थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 239 सीसीटीवी कैमरे चेक किए. इसके बाद यह केस सॉल्व हो गया. हमने आरोपी संजय पटेल को उसके घर के पास से गिरफ्तार. अभी तक पुलिस के सामने ऐसा कोई मामला नहीं आया है कि आरोपी ने कोई सीरीज या क्राइम पेट्रोल देखकर अपराध किया हो. उससे अभी भी पूछताछ की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement