उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक रेप के आरोपी का शव पड़े से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि घटना से ठीक पहले एक 11 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें रेप का आरोपी सुनील रहम की भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा था. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का मामला दर्ज कराया है.
बता दें, शनिवार देर शाम फरीदपुर के एक गांव की रहने वाली किशोरी घर से कुछ दूर गई थी. जहां पहले से घात लगाए सुनील कुमार ने उसे दबोच लिया था और उसके साथ रेप की कोशिश की थी. नाबालिग का मुंह दबाकर उसे जमीन पर गिरा दिया था और उसके कपड़े फाड़ दिए थे. इस दौरान किशोरी ने किसी तरह से खुद को बचाया और आरोपी के चुंगल से छूटकर घर पहुंची. फिर परिजनों को आपबीती बताई.
इसके बाद आरोपी ने किशोरी के परिजनों को धमकी देते हुए कुछ जाति सूचक शब्द कहे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी सुनील के खिलाफ रेप की कोशिश व दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. इसके अगले दिन आरोपी सुनील का रहम की भीख मांगने वाला वीडियो वायल हुआ और शव भी संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला.
इस मामले पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि सोमवार एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला था उसका पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटकाया गया. साथ ही एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मृतक बोल रहा है कि मुझे बचा लो. सभी तथ्यों की समीक्षा की जा रही है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.