scorecardresearch
 

बिहार: कब्र से निकली लाश खोलेगी हत्या का राज, जानें हैरान कर देने वाला पूरा मामला

हत्या की जांच के लिए पुलिस ने कब्र से खोदकर शव को बाहर निकाला. मृतक महिला की मां ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. डीएम के आदेश के बाद शव को कब्र से बाहर निकाला और वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा.

Advertisement
X
कब्र से जांच के लिए महिला की लाश निकाली
कब्र से जांच के लिए महिला की लाश निकाली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकाला
  • मृतक महिला की मां ने लगाया हत्या का आरोप
  • पति और ससुराल वालों पर टॉर्चर करने का आरोप

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा के सदीसोपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस हत्याकांड के मामले की जांच करते हुए कब्र तक जा पहुंची. महिला की हत्या का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला और वैज्ञानिक जांच के लिए भेजा. पुलिस का मानना है कि हत्या का राज लाश में ही छुपा है.  

Advertisement

वाशिया खातूम नाम की महिला को मौत के बाद दफना दिया गया था. मृतक महिला की मां ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाला और लाश की  वैज्ञानिक जांच करने का फैसला किया. मृतक महिला की मां शवरा खातून बोकारो से सदीसोपुर पहुंचीं और बेटी के गले में फंदे का निशा देखा फिर ससुरालवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा डीएम से इस मामले की शिकायत की.

डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने शव को क्रब से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की. शवरा खातून के मुताबिक 2013 में उसकी बेटी वाशिया खातून की शादी बिहटा में हुई थी. उसका दामाद लगातार उनकी बेटी को टार्चर करता था. वाशिया के दो बच्चे हैं, जिसे उनका बाप टार्चर करता है. मां के मुताबिक आरोपी पति 25 मार्च को भी मारपीट किया था और अचानक उनकी बेटी की मौत की खबर 26 मार्च को मिली. 

Advertisement

महिला का आरोप है कि 25 मार्च को उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई. फिर अचानक उनकी बेटी की मौत की खबर 26 मार्च को मिली. उन्होंने जब शव देखा तो शव के गले पर फंदे का निशान था. उसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई. 

Advertisement
Advertisement