Delhi Oyo Hotel: दिल्ली के ओयो होटल में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले लड़की के सिर में गोली मारी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
यह घटना ओयो होटल में हुई 38 साल का प्रवीण ऊर्फ सीटू दिल्ली के नरेला इलाके का रहने वाला है. उसकी दोस्ती 39 साल की गीता नाम की महिला से थी. मंगलवार दोनों नरेला स्थित ओयो होटल गए थे. कमरे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और प्रवीण ने अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मार दी. फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने का प्रयास किया.
होटल में गोली चलने से हड़कंप मच गया तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां गीता को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्रवीण भी शादीशुदा है और उसकी पत्नी सुशीला बच्चों के साथ गांव में रहती है.
पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इसी साल 21 सितंबर को गौरव नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसका आरोप मृतक के पिता ने प्रवीण ऊर्फ सीटू पर लगाया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. वो 18 नवंबर को अंतरिम जमानत पर बाहर आया था. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.