मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, 24 घंटे में मेरठ में दूसरी बड़ी हत्या को अंजाम दिया गया. दौराला थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रहे जिम कोच परविंदर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद बदमाश हाइवे की तरफ से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में सकौती गांव निवासी परविंदर मेरठ में एक जिम में कोच के अलावा ठेकेदारी भी करते थे.
परविंदर सुबह सकौती नंगली मार्ग पर दौड़ लगा रहे थे, तभी एक बाइक पर दो युवक पहुंचे और उनसे कुछ बात की. इसी बीच बाइक सवारों ने परविंदर पर गोलियां बरसा दीं. फायरिंग की आवाज सुनकर वहां दौड़ लगा रहे दूसरे युवक भी वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश हाईवे पर तेजी से बाइक से फरार हो गए.
गोली मारकर की हत्या
घायल अवस्था में पड़े परविंदर को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसपी सिटी मेरठ के अखिलेश नारायण का कहना है कि इस मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच में पैसों के लेनदेन को लेकर बात सामने आ रही है. जिसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.