छत्तीसगढ़ के दुर्ग के बोरी थाना इलाके में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और शव को खेत में दफना दिया. लेकिन हत्या का राज छुपाने की तमाम कोशिशों के बावजूद आरोपी खुद को बचा नहीं पाया. पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे सूरज पटेल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को खेत से निकाल वाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी नशे का आदी है, वह 8 एकड़ जमीन बेचने को लेकर पिता से नाराज चल रहा था.
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह घटना रात करीब 10 बजे हुई. आरोपी सूरज (21) अपने पिता पवन पटेल (45) के घर बिरेझर गया और पिता से शराब पीने के लिए पिता से रुपये मांगे. दोनों ननकट्ठी शराब भट्ठी पर गए वहां से शराब खरीदी और मामा के घर परसदा आ गए. देर रात तक मामा की बाड़ी में बने मकान की छत पर दोनों ने शराब पी. यहां पर पिता और बेटे में जमीन बेचने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर पिता की हत्या कर दी और शव को खेत में गाढ़कर सो गया.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा--
सुबह आरोपी सूरज के मामा रामकुमार पटेल अपनी बाड़ी में लगे टमाटर के पौधों में पानी डालने आए. वहां उन्होंने देखा कि उनकी बाइक पर खून के निशान पड़े हैं. इस पर उन्होंने भांजे से खून के धब्बों के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया. बाइक का इस्तेमाल भांजा सूरज ही करता था. फिर उन्होंने बोली पुलिस को इस मामले के बारे में बताया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी के पिता की जानकारी ली गई. जब उनका भी कुछ पता नहीं चल पाया तो पुलिस ने सूरज को हिरास्त में लिया और सख्ती से पूछताछ की.
सूरज पटेल ने पुलिस को बताया कि विवाद में गुस्से में आकर उसने पिता को घर की छत से धक्का देकर जमीन पर फेंक दिया था. इससे पिता बेहोश हो गए और बेसुध हालत में पिता को वह घर से डेढ़ सौ मीटर दूर बाड़ी में ले गया. यहां उसने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और गढ्ढा खोदकर शव को बाड़ी में ही गाड़ दिया.किसी को इसकी खबर न लगे इसके लिए वह चुपचाप घर जाकर सो गया. अपना गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.