यूपी के बलरामपुर में एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में अपने मां और बाप की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दूल्हापुर गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के मायाराम और उनकी पत्नी मुन्नी देवी खेत में काम कर रहे थे. उसी दौरान उनकी दोनों बहुएं के बीच पत्ता गोभी लेकर विवाद शुरू हो गया.
विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और इसी दौरान उनका बड़ा बेटा सोहनलाल खेत पर पहुंचा और उसने अपने छोटे भाई सोहनलाल की पत्नी की पिटाई कर दी. छोटी बहू को पिटता देख मायाराम और उसकी पत्नी मुन्नी देवी ने बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन सोहनलाल ने किसी की एक न सुनी.
बेटे ने की मां-बाप की हत्या
सोहनलाल ने बीच-बचाव कर रहे अपने ही मां-बाप को पेड़ की टहनी से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई से मां-बाप दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ही लोगों की मौत हो गई. मां-बाप को बेरहमी से पीटने के बाद सोहनलाल मौके से फरार हो गया है.
पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद से पूरे इलाके से सनसनी फैल गई है.