मथुरा के गांव अकबर गढ़ी निवासी डालचंद (65 वर्ष) का शव खेत में पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. लेकिन अभी तक किसान की मौत का कारण का पता नहीं चल सका.
मृतक के परिजनों को शक है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि किसी ने वृद्ध किसान की हत्या की है. एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पेड़ से उतारने दिया.
पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर इस मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक का कई सालों से जमीनी विवाद भी चल रहा था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण पता चल पाएगा. उसी के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
बुजुर्ग का शव खेत में पेड़ से लटका मिला
परिजनों ने बताया कि डालचंद गोवंश से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए थे. सुबह छह बजे कुलदीप खेत पर गया तो पिता को पेड़ पर लटका देख घबरा गया. डालचंद के पुत्र कुलदीप सिंह और नेत्रपाल सिंह का आरोप है कि किसी ने उनके पिता की हत्या की है. इसके बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है लेकिन गांव वालों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक का कई साल पहले से जमीनी विवाद चल रहा है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है. वहीं एसडीएम महावन का कहना है कि एक बुजुर्ग का शव मिलने की सूचना मिली है. ये हत्या है या फिर आत्महत्या जांच के बाद ही पता चल सकेगा.