हरियाणा के सोनीपत के कामी रोड पर बने एक निजी दफ्तर में सुमित नाम के शख्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सुमित दो हत्याओं और कई मारपीट के आरोपो में जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था, परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है. सोनीपत पुलिस अब हर पहलू पर जांच करने में जुट गई है.
सुमित के परिजनों का कहना है कि वो मंगलवार रात घर से खाना खाकर बाहर निकला था. लेकिन जब नहीं लौटा तो उसके निजी दफ्तर पहुंचे. जहां उसका शव फांस के फंसदे पर लटका हुआ मिला. सुमित के भाई दीपक ने बताया कि उसके भाई पर दो हत्या व कई लड़ाई- झगड़े के आरोप थे, लेकिन मंगलवार रात को किसी के साथ बाहर गया हमें शक है कि उसकी हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटकाया गया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मामले की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली थीं कि किसी अज्ञात शख्स ने कामी रोड पर बने एक दफ्तर में फांसी लगा ली है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार का कहना है कि मौके पर पहुंचे तो शख्स की पहचान सुमित निवासी सैनीपुरा के रूप में हुई, परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जा रही है. जांच के लिए पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इस मामले की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाने की बात कह रही है.
ये भी पढ़े