scorecardresearch
 

UP: पत्नी के अवैध संबंधों के चलते सिरफिरे पति ने 2 साल में कर डालीं दो हत्याएं, तीन सगे भाई अरेस्ट

मेरठ में पांच दिन पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है तीनों आरोपी सगे भाई हैं. पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी तीनों एक हत्या को अंजाम दे चुके हैं.

Advertisement
X
हत्या के आरोप में तीन सगे भाई गिरफ्तार
हत्या के आरोप में तीन सगे भाई गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिरफिरे शख्स ने 2 साल में कर डाली दो हत्याएं
  • पत्नी के अवैध सबंधों के चलते किया मर्डर
  • पुलिस ने तीन सगे भाइयों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पांच दिन पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी सगे भाई हैं. एसपी देहात ने पुलिस लाइन में इस घटना का खुलासा किया. 

Advertisement

बता दें, पांच दिन पहले मेरठ के सरधना इलाके में साकिब नाम के युवक की निर्मम हत्या की गई थी. साकिब के हाथ बांधकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई थी और पुलिस ने तीनों भाइयों गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा कर दिया.  

हत्या के मामले को सुलझाने के लिए लगी थी तीन टीमें 

एसपी देहता केशव कुमार ने बताया कि मृतक साकिब कि दोस्ती अभियुक्त तालिब से थी और दोनों का एक दूसरे घर आना जाना था. इसी बीच मृतक साकिब के संबंध तालिब के भाई बिलाल उर्फ भोला की पत्नी तबस्सुम के साथ हो गए. इस बात की भनक तालिब को लग गई थी. फिर तालिब ने अपने भाई बिलाल को इसके बारे में बताया. इसके बाद बिलाल ने अपने भाई तालिब और आजम और उसकी पत्नी के साथ बैठकर साकिब को मारने की योजना बनाई. 

Advertisement
हत्या के आरोप में तीन सगे भाई गिरफ्तार 
हत्या के आरोप में तीन सगे भाई गिरफ्तार 

पत्नी के दोस्त के साथ थे अवैध संबंध 

योजना बनाकर साकिब को घर बुलाया गया और अजीम उसे नवागढ़ी लेकर चला गया. फिर तीनों भाइयों ने मिलकर साबिक की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि साकिब के दोनों हाथ पीछे बांधकर उसका गला रेत दिया और शरीर में काफी बार चाकू से वार किए. सबूत मिटाने के लिए घटना के समय  पहने कपड़ों व छुरी को अलग-अलग स्थानों पर छुपा दिया. मृतक के मोबाइल को तोड़ कर गांव के पास की जोहड़ में फेंक दिया. लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

आरोपी दो साल पहले भी कर चुके हैं मर्डर 

इस मर्डर की कहानी में एक दिलचस्प पहलू भी निकलकर सामने आया है.  बिलाल ने दो साल पहले भी ऐसे ही एक हत्याकांड को अंजाम दिया था. एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि साल  2019 में भी बिलाल ने मोहसिन नाम के एक युवक की हत्या की थी. मृतक मोहसिन के भी बिलाल की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे. फिर  बिलाल उर्फ भोला द्वारा मोहसिन की भी हत्या कर दी गई थी. अब 2021 में यानी 2 साल बाद उसी प्रकार अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के चलते बिलाल ने ही साकिब की हत्या कर दी.  इस मामले में बिलाल और भोला की पत्नी तबस्सुम को भी आरोपी बनाया गया है लेकिन वह अभी फरार है. 

Advertisement

 


Advertisement
Advertisement