scorecardresearch
 

चंदौली: आशिक के साथ मिलकर महिला ने करवाई पति की हत्या, ऐसे खुला राज

यूपी के चंदौली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी और शव को गंगा में बहा दिया. हत्या के लिए महिला और उसके प्रेमी ने 5 लाख की सुपाई दी थी.

Advertisement
X
पुल‍िस की गिरफ्त में आरोपी आश‍िक (फोटो : उदय गुप्ता/आजतक)
पुल‍िस की गिरफ्त में आरोपी आश‍िक (फोटो : उदय गुप्ता/आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या
  • हत्या कराने के बाद शव को गंगा में फेंका
  • मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में कत्ल की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराई और लाश को गंगा नदी में बहा दिया. इतना ही नहीं वारदात के अगले दिन महिला ने थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. लेकिन जब पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की तो जो कहानी सामने आई वो काफी हैरान कर देने वाली थी.  

Advertisement

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर पति का कत्ल करा दिया था और शव को गंगा नदी में बहा दिया था. हत्या के लिए एक व्यक्ति को पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. कातिल बीवी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे और उसके आशिक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस वारदात के मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही गंगा नदी में शव को ढूंढा जा रहा है. इसके लिए पुलिस ने गोताखोरों की टीम को लगाया है.

पति को मरवाने के लिए महिला ने दी 5 लाख की सुपारी 

बता दें, चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला मार्केट में होम्योपैथिक दवा की दुकान चलाने वाले अरुण शर्मा नाम के युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने 31 जनवरी को बलुआ थाने में दर्ज कराई थी. बलुआ की पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो खुलासा हुआ कि महिला ने ही अपने पति अरुण शर्मा की हत्या अपने आशिक के साथ मिलकर करा दी है और इसके लिए एक व्यक्ति को पांच लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. 

Advertisement

मृतक अरुण शर्मा के पिता होम्योपैथिक डॉक्टर हैं और वो अपने पिता के साथ डिस्पेंसरी पर बैठ कर दवा बेचता था. अरुण शर्मा की शादी गाजीपुर की रहने वाली प्रियंका शर्मा से हुई थी और इनके दो बच्चे भी हैं. बड़ा बेटा 6 साल का है और सबसे छोटा बच्चा महज 6 महीने का है. उधर आरोपी महिला और उसे आशिक की प्रेम कहानी कम हैरतअंगेज नहीं है. दरअसल आरोपी की मां अरुण शर्मा के घर में चौका बर्तन का काम करती है. मां के साथ कभी कभार आरोपी भी अरुण शर्मा के घर आया जाया करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए.

 

अवैध संबंधों के कारण हुई हत्या 

जब इस अवैध संबंध की जानकारी महिला के पति को हुई तो दोनों इस बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ. लेकिन इस दौरान महिला और उसके आशिक के बीच इश्क परवान चढ़ता गया. पति को रोड़ा बनता देख दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचि. 30 तारीख की रात में आरोपी महिला ने अपने पति की चाय में नशीली दवा मिलाकर उसे सुला दिया. फिर महिला का आशिक ने सुपारी किलर को लेकर उसके घर पहुंचा दिया और पत्नी के सामने अरुण शर्मा का गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गंगा नदी में बहा दिया. 

Advertisement

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया 

इस संदर्भ में चंदौली के एडिशनल एसपी प्रेमचंद ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला में एक शख्स की हत्या हुई है. जिसमें गुमशुदगी की जांच की गई तो पता चला कि आशिकी के चक्कर में मृतक अरुण शर्मा की पत्नी ने अपने पति की हत्या अपने आशिक के साथ मिलकर की है.

देखें: आजतक LIVE TV

जांच के दौरान आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि अरुण शर्मा को नशीला पदार्थ खिलाकर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और एक भोला नाम के व्यक्ति को बुलाकर उसकी हत्या करके उसकी डेड बॉडी को गंगा नदी में फेंक दिया. अभी लाश बरामद नहीं हुई है, गोताखोर लगाए गए हैं और तलाश की जा रही है.  इस वारदात का मुख्य आरोपी भोला निषाद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement