scorecardresearch
 

Bihar: शादी के दिन आत्महत्या की कोशिश, फिर पति का मर्डर... जानें पूरा मामला

Bihar News: पटना में एक महिला ने अपने पति काे तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया और अपने 6 माह के मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ गांव की जगह पटना शहर में रहना चाहती थी. जिसकी वजह से दोनोे में अक्सर झगड़ा होता था. बताया जा रहा है महिला ने शादी वाले दिन आत्महत्या की कोशिश की थी.

Advertisement
X
पति की हत्या के बाद पत्नी हुई फरार
पति की हत्या के बाद पत्नी हुई फरार

बिहार के पटना में एक महिला ने पति की हत्या कर दी और अपने 6 महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गई. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि  2021 में पटना की रहने वाली युवती के साथ गौरीचक थाना इलाके के रहने वाले पप्पू कुमार की शादी हुई थी. शादी के दिन ही कविता ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. क्योंकि वो गांव अपने ससुराल नहीं में नहीं रहने बजाए शहर में ही रहना चाहती थी. जिसकी बाद बारात वापस लौट गई थी. लेकिन उसके परिजनों ने समाज के लोगों की मदद से इस टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ा और बेटी को ससुराल विदा किया. 

ससुराल पहुंचने के बाद वो अपने पति पर पटना शहर में रहने का दबाव बनाती रही. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया. आरोप है कि बीती रात सोने के दौरान पप्पू कुमार को उसकी पत्नी ने तकिए से मुंह दबाकर कर दी हत्या और अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

Advertisement

जांच अधिकारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले मृतक को कोई नशीला पादर्थ खिलाया गया हो. जिसके बाद उसका तकिए से मुंह दबाया गया. मृतक की पत्नी इस घटना के बाद से फरार है उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement