बिहार के पटना में एक महिला ने पति की हत्या कर दी और अपने 6 महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गई. इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 2021 में पटना की रहने वाली युवती के साथ गौरीचक थाना इलाके के रहने वाले पप्पू कुमार की शादी हुई थी. शादी के दिन ही कविता ने नींद की गोली खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. क्योंकि वो गांव अपने ससुराल नहीं में नहीं रहने बजाए शहर में ही रहना चाहती थी. जिसकी बाद बारात वापस लौट गई थी. लेकिन उसके परिजनों ने समाज के लोगों की मदद से इस टूटे रिश्ते को फिर से जोड़ा और बेटी को ससुराल विदा किया.
ससुराल पहुंचने के बाद वो अपने पति पर पटना शहर में रहने का दबाव बनाती रही. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया. आरोप है कि बीती रात सोने के दौरान पप्पू कुमार को उसकी पत्नी ने तकिए से मुंह दबाकर कर दी हत्या और अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
जांच अधिकारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले मृतक को कोई नशीला पादर्थ खिलाया गया हो. जिसके बाद उसका तकिए से मुंह दबाया गया. मृतक की पत्नी इस घटना के बाद से फरार है उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.