उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने पांच माह पहले हुई एक हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा था. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर 2020 को पीपा पुल बेहटा घाट थाना असंद्रा इलाके में नाले में एक शव पड़ा मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान पवन कुमार निवासी ताला रूकनूद्दीनपुर थाना सुबेहा के रूप में की थी.
इसके बाद मृतक के भाई लवलेश बहादुर सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक की पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध हैं. फिर महिला से सख्ती के साथ पूछताछ की गई और उसने बताया कि इस हत्या को प्रेम प्रसंग के चलते ही अंजाम दिया गया था.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गांव अलमापुर से गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक-बाराबंकी यमुना प्रसाद ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की गई और उसने घटना के बारे में बताया कि अपनी बहन की जेठानी की लड़की से उसके अवैध संबंध थे और उस महिला की शादी वर्ष 2012 में गांव के पवन कुमार से हुई थी.
इस शादी के कुछ दिन बाद ही पवन के घर में बंटवारा हो गया. घर में बंटवारा हो जाने के कारण पैसे की परेशानी होने पर पवन ड्राइवर की नौकरी करने लगा. इस दौरान मृतक ने अपनी पत्नी को सोने की झुमकी व झाला कहीं पर गिरवी रख दिया और उन पैसों को शराब पीने में खर्च कर दिये. आरोपी ने बताया कि उसे पवन की इस हरकत से उसे बहुत गुस्सा आया और उसने अपनी प्रेमिका से कहा कि इसे जान से मार दूंगा.
पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में आगे बताया कि इसके बाद उसने प्रेमिका के साथ मिलकर एक प्लान बनाया. घटना के एक दिन पहले पवन से कहा कि तुम्हारे लिए बहुत अच्छी शराब लाया हूं लेकिन कल पिलाऊंगा. लेकिन शर्त ये रहेगी कि तुम अपनी पत्नी से बोलना कि प्रधान दीपू के साथ दावत में जा रहे हो.
प्लान के मुताबिक पवन करीब नौ बजे उसके घर पहुंच गया. फिर वो दोनों टीकाराम बाबा के पास वाले तिराहे पर चले गये. आरोपी ने पवन को पहले दो बोतल देशी शराब पिलाई और जब पवन काफी नशे में हो गया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया और अचेत अवस्था में ले जाकर पवन को नाले में फेंक दिया. इस खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.