उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सेना के जवान की पत्नी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब महिला घर में सो रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस हत्या के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. महिला के परिजनों ने पति पर ही वारदात को अंजाम देने का शक जताया है.
पुलिस का कहना है कि महिला का पति कमलेश सोनकर सेना में गोरखा रेजिमेंट में क्लर्क के पद पर तैनात है और वो दो महीने की छुट्टी लेकर घर आया हुआ है और जब यह घटना घटी तो वो घर पर ही मौजूद था. दोनों की 18 माह की एक बेटी भी है. गुरुवार की रात खाना खाकर सभी सो गए थे. रात सवा 12 बजे महिला की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतक महिला कमरे से बाहर निकलकर 10 फीट की दूरी पर स्थित अपने मां के कमरे के पास पहुंचकर चिल्लाई. चीख सुनकर कमरे से बाहर निकली मां और उसके भाई उसे कमरे में ले गए. वह खून से लथपथ थी.
सोते समय महिला की गला काट कर हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की ससुराल धौकलगंज थाना कपसेठी वाराणसी में है. लेकिन वो अपने मायके में ही कमरा किराये पर लेकर रहती थी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक महिला के पति कमलेश से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. वहीं घटना के बाद से परिजन महिला के ससुराल वालों पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं महिला के पति का कहना है कि वह रात 12 बजे पेट खराब होने पर शौच के लिए शौचालय में था. इस दौरान किसी ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और उसी समय पत्नी की हत्या कर दी.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली के सारिपुर में सितारा देवी जो धौकलगंज थाना कपसेठी वाराणसी की रहने वाली थी. अपने मायके रह रही थी. उनके पति गोरखा रेजिमेंट वाराणसी में क्लर्क पद पर हैं. उनकी धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई है. मैंने और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की और इस मामले की जांच की जा रही है.