बिहार के नालंदा से अवैध संबंधों को लेकर एक खौफनाक कहानी सामने आई है. इस कहानी का विलेन शादीशुदा शख्स है. जिसने अपनी प्रेमिका के लिए पत्नी और मासूम बेटी को रास्ते से हटाने के लिए वो किया जिसे देख और सुनकर रूंह कांप उठती है. विरोध करने पर आरोपी ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की फिर एक साल की बच्ची को पत्थर पर पटक कर मार डाला.
मृतका की भाभी सारे थाना इलाके के सैबद्दीनगर गांव निवासी कंचन देवी ने बताया कि 2015 में जयमंती की शादी हुई थी. शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन कुछ समय बाद उसके पति के गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध हो गए. जिसका वो बार-बार विरोध करती थी. मंगलवार की रात युवती को घर लेकर आ गया. इस पर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. मृतक महिला ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को फोन पर दी.
इस बात का पता चलते ही आरोपी ने पहले 1 साल की मासूम को जमीन पर पटक कर मार डाला. फिर अपनी का गला दबा दिया. मायके वाले जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मां-बेटी की लाश पड़ी है. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके पिता-माता घर छोड़कर फरार हो चुके थे.
वहीं मामले में थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि महिला की मौत की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस को पास में ही उसकी बेटी का शव मिला है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मायके वालों के आरोप को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है. आरोपी गांव से फरार है. बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें