चर्चित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पहली बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उसने पुलिस के सामने पहली बार कबूल किया है कि मूसेवाला को उसके ही गैंग ने मरवाया है. लॉरेंस ने दावा किया कि उसके गैंग ने विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत का बदला लिया है.
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को छह दिन गुज़र गए है. बीते रविवार यानी 29 मई को दोपहर में पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में छह हमलावरों ने AN 95 जैसे अत्याधुनिक बंदूक से सिद्धू मूसेवाला को छलनी कर दिया था.
हालांकि इस वारदात के बाद से ही इस बात की आशंका थी कि हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का ही हाथ है. लेकिन ये बातें अभी तक हवा में थी या इन बातों को अभी तक लॉरेंस की पुरानी धमकियों के साथ जोड़कर ही देखा जा रहा था.
इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया की पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से ये ज़ाहिर किया गया था कि इस हत्या के पीछे कोई और नहीं लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ही शामिल हैं.
इसके बावजूद न तो इस हत्याकांड का कोई चश्मदीद अभी तक सामने आया था और न ही किसी गैंग लीडर ने सामने निकलकर ये बात खुलेआम कबूल की थी. लेकिन पुलिस की SIT लगातार लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी और इस हत्याकांड का पूरा सच जानने की कोशिश में जुटी हुई थी.
पूरे छह दिनों की कोशिश के बाद आखिरकार सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में पहली बार किसी गैंगस्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. पहली बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, 'ये काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है.'
दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, हमारे गैंग मेंबर ने मरवाया है मूसेवाला को. तिहाड़ में बंद लॉरेंस ने कहा कि कॉलेज के वक्त से ही विक्की मिड्डूखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है. बता दें कि बीते साल 7 अगस्त को मोहाली में सरेआम विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या कर दी गई थी.
लॉरेंस बिश्नोई ने ये भी कबूल किया की पंजाब का एक मशहूर सिंगर भी अपना भाई है जिसका नाम हम यहां सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं कर रहे हैं. यानी ये साफ हो गया है की लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जेल के बाहर से ऑपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई भी साज़िश में शामिल था.
(इनपुट - आज तक ब्यूरो)
ये भी पढ़ें: