scorecardresearch
 

राजस्थान: झूंझनूं में चोरी के आरोप में मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या, इलाके में तनाव

राजस्थान के झूंझनू इलाके में एक मुस्लिम युवक की मार-मारकर हत्या कर दी गई. हिंदू परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक रात को घर में गलत इरादे से घुसने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
मुस्लिम युवक जाहिद
मुस्लिम युवक जाहिद

राजस्थान के झूंझनू इलाके से एक नया हिंदू-मुस्लिम विवाद सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक की मार-मारकर हत्या कर दी गई. हिंदू परिवार ने आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक रात को घर में गलत इरादे से घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान मारपीट की घटना हुई है. 

Advertisement

मामला इतना जटिल है कि मृतक जाहिद का भाई तौफीक ने उस घर के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया. उसने आरोप लगाया है कि उसके भाई को बहला फुसलाकर घर में हत्या के इरादे से ले जाया गया था. मारपीट के बाद युवक को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया.  

शव लेने धोबी की ढाणी पहुंची पुलिस

मृतक का शव देर रात झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के बलरिया ग्राम पंचायत की धोबी की ढाणी में मिला जहां उसे पीटा गया और बाद में जीप में डालकर मृत समझकर फेंक दिया गया. शव मिल जाने के बाद मामला काफी तनाव पूर्ण हो गया था. परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया जिसके दो घंटे के बाद पुलिस ने उसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जाहिद के परिवार वाले इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

इस मामले की जानकारी मिलते ही नवलगढ़ सीआई जय सिंह जयपुर पहुंचे और परिजन से मामले की जानकारी ली. वहां ढाणी के लोगों ने पुलिस पर शव को जबरदस्ती दफनाने का आरोप लगाया जिससे वहां माहौल तनाव पूर्ण हो गया था और लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी. नवलगढ़ के डीएसपी राजवीर सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. 

दोनों पक्षों ने दिया अपना बयान 

नवलगढ़ के डीएसपी राजवीर सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से इस मामले में रिपोर्ट दे दी गई है जिसमें एक पक्ष मृतक जाहिद के भाई तौफीक ने 25 अक्टूबर को दिया. तौफीक ने कहा कि उसके भाई को 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे थाना मुकुंदगढ़ क्षेत्र निवासी के कुछ लोग कैंपर गाड़ी में बहला फुसलाकर ले गए थे. जिसके बाद उसके पिता जमील के पास रात 12 बजे फोन आया और लोकेशन बताकर कहा कि बेटे को यहां आकर ले जाएं. जब पिता मौके पर पहुंचे तो कैंपर गाड़ी में तीन लोग थे जिसमें से वो दो लोगों को पहले से जानते थे.

वहीं हिंदू परिवार की नवलगढ़ थाना क्षेत्र निवासी की एक महिला ने 24 अक्टूबर को जाहिद के खिलाफ घर में घुसने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया. महिला ने बताया कि उसका पति मुंबई में नौकरी करता है और बेटा सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है. 21 अक्टूबर की रात 11-12 बजे के बीच जाहिद घर में गलत नीयत से घुस गया था और उससे और उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की नीयत से हाथापाई व मारपीट भी कर रहा था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement