उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 10 साल की एक लड़की की कथित तौर पर उसके बलात्कारी से लगभग छह महीने पहले शादी हुई थी, लेकिन फिर उसने तलाक दे दिया. रविवार को मुजफ्फरनगर में एक चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की प्रतिनिधि ने इसकी जानकारी दी. इस मामले को अब पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.
यह घटना तब सामने आई जब हेल्पलाइन की टीम काउंसलिंग के लिए 6 अगस्त को जिले के बुढ़ाना के तहत आने वाले एक गांव का दौरा करने पहुंची. हेल्पलाइन की प्रभारी पुनम शर्मा के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 16 फरवरी को उसकी बहन के देवर से हुई थी.
लखीमपुर केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि, 13 साल की लड़की का मिला था शव
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पूनम शर्मा ने बताया कि शामली जिले का रहने वाला आरोपी 4 अगस्त को लड़की को उसके माता-पिता के घर छोड़ कर चला गया जिसके बाद उसने हेल्पलाइन पर संपर्क किया था. बुढ़ाना एसएचओ के पी सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपों की जांच शुरू कर दी है और सोमवार को आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए बुलाया है.
हैदराबाद में महिला से रेप
इस बीच, हैदराबाद में एक महिला ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ सालों में 139 से ज्यादा लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. पीड़ित महिला की साल 2010 में शादी हुई थी लेकिन साल भर के अंदर उसका तलाक हो गया. महिला ने यह आरोप भी लगाया है कि उसके पूर्व पति के घरवालों में भी कुछ ने उसका यौन उत्पीड़न किया.