scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगरः राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी से रेप, 6 साल से ब्लैकमेल कर रहा था फूफा

मुजफ्फरनगर की रहने वाली राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल महिला खिलाड़ी ने बताया कि 6 साल पहले बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसने अपने रिश्ते के फूफा से संपर्क किया था. जब वह बर्थ सर्टिफिकेट लेने उनके पास गई तो गन प्वाइंट पर उसका यौन शोषण किया गया.

Advertisement
X
महिला खिलाड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
महिला खिलाड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला खिलाड़ी ने दर्ज कराई एफआईआर
  • 6 साल से फूफा कर रहा था यौनशोषण
  • पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ कई साल तक रेप किए जाने का मामला सामने आया है. महिला खिलाड़ी ने रिश्ते के फूफा पर 6 साल से ब्लैकमेल कर रेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

मुजफ्फरनगर की रहने वाली राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल महिला खिलाड़ी ने बताया कि 6 साल पहले बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसने अपने रिश्ते के फूफा से संपर्क किया था. जब वह बर्थ सर्टिफिकेट लेने उनके पास गई तो उस शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर गन प्वाइंट पर उसका यौन शोषण किया. इस दौरान उसके फोटो भी लिए.

पीड़िता के अनुसार उस घटना के बाद 6 साल से वो फूफा और उसके साथी उसे ब्लैकमेल कर लगातार उसका यौन शोषण कर रहे हैं. विरोध करने पर उसे सोशल मीडिया पर उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जाती है. महिला खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि अब उन लोगों ने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं. अब पीड़िता इन आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना चाहती है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रथम सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी तथ्यों की जांच की जाएगी. उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. पहले पीड़िता का 164 में बयान होगा. उसके बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

राजेश द्विवेदी ने कहा कि महिला खिलाड़ी ने बताया है कि चार-पांच साल से आरोपी और वो एक दूसरे से परिचित हैं. शादी का झांसा देकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया है. सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है. तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एक महिला भी है, जो उसके परिवार से ही है. हालांकि उस महिला ने बताया कि उसका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement