बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के जमरूआ गांव में एक बच्चे के अपहरण केस को सुलझाते हुए पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में बच्चे की मां को ही गिरफ्तार किया है, जिसने उसके अपहरण का केस दर्ज कराया था. पांच बच्चों की इस मां ने अपने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची थी. लेकिन पुलिस ने उसकी साजिश को नाकाम करते हुए बच्चे को उसकी मौसी के पास से बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी को मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना में रेणु देवी नामक महिला ने अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपनी तहरीर में वैशाली जिले के रहने वाले दो परिचित युवकों कौशल कुमार और अभिषेक कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने 19 जनवरी को केस दर्ज करते हुए इस मामले की छानबीन शुरू कर दी. सबसे पहले आरोपियों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डाला गया, जिससे उनकी लोकेशन पता चल गई.
पुलिस ने जरूरी सूचनाएं और सबूत एकत्र करने के बाद आरोपी नंबर एक कौश कुमार को कॉल किया. उससे हुई बातचीत ने पूरे केस का रुख पलट कर रख दिया. आरोपी ने बताया कि उसका महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. वो उसे लगातार पैसे भेजा करता था. लेकिन कुछ महीने पहले उसकी शादी हो जाने की वजह से उसने उसके साथ अपने संबंध खत्म कर लिए थे. उसने बच्चे के अपहरण में महिला पर ही संदेह जताया. पुलिस भी इस केस को लेकर अब ज्यादा सतर्क हो गई.
डीएसपी अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस उलझन में पड़ गई. दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए थे. ऐसे में पुलिस ने गुप्त रूप से इस मामले की जांच शुरू कर दी. इसमें तकनीकी विश्लेषण का सहारा लिया गया. महिला की हरकतों पर भी नजर रखा गया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि महिला का अपने मायके आना-जाना बढ़ गया है. वो वैशाली जिले के बेलसर की रहने वाली है. आरोपी भी उसी इलाके के रहने वाले हैं. ऐसे संदेह गहरा हो गया.
पुलिस की एक टीम को रेणु देवी के पीछे लगा दिया गया. वो जब अपने मायके पहुंची, तो वहां पुलिस ने छापा मार दिया. पुलिस के सामने एक हैरान कर देने वाला सच था. महिला ने जिस बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया था, वो उसके मायके में उसकी बहन के पास मौजूद था. पुलिस की टीम महिला को लेकर थाने आई. उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सारा सच बयां कर दिया. उसने आरोपी के साथ अपने प्रेम संबंध की बात स्वीकार कर ली और साजिश का खुलासा कर दिया.
रेणु देवी ने पुलिस को बताया कि वो अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसने उसे धोखा देकर किसी और लड़की से शादी कर लिया. ये बात उसे बहुत बुरी लगी. उसने उसे सबक सिखाने के लिए ये साजिश रची. इसके बाद तहत अपने बच्चे को बहन के पास भेजकर अपहरण का केस दर्ज कर दिया. उसका प्रेमी बेंगलुरु में काम करता है. वो चाहती थी कि उसे पुलिस गिरफ्तार करके बिहार लाए और उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाए. पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है.