scorecardresearch
 

तालाब में छोड़ रखा था बिजली का करंट, चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत

तालाब में मछली पालन किया जा रहा है. व्यवसायी ने तालाब में बिजली का तार लगा रखा था ताकि कोई मछली चोरी ना करे लेकिन इस बात की जानकारी दोनों युवकों को नहीं थी. दोनों लड़के बिजली के करंट की चपेट में आ गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो दोनों छटपटा रहे थे. जब तक बिजली काटकर उन्हें निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement
X
तालाब में अवैध रूप से लगाए गए बिजली के करंट की चपेट में आए 2 बच्चे.
तालाब में अवैध रूप से लगाए गए बिजली के करंट की चपेट में आए 2 बच्चे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मछली चोरी से बचाने के लिए लगाए बिजली के तार
  • तालाब में करंट छोड़ने वालों पर होगा एक्शन: पुलिस
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे

मुजफ्फरपुर में करंट लगने से 14 साल के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहम्मद शहाबुद्दीन और मोहम्मद शमीउद्दीन के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों चचेरे भाई हैं. दरअसल, ये घटना कांटी थाना के सूती भेड़ियाही गांव की है. दोनों लड़के रात को टहल रहे थे. इसी बीच दोनों गांव के ही एक तालाब के पानी के संपर्क में आ गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि तालाब में मछली पालन किया जा रहा है. व्यवसायी ने तालाब में बिजली का तार लगा रखा था ताकि कोई मछली चोरी ना करे लेकिन इस बात की जानकारी दोनों लड़कों को नहीं थी. दोनों बिजली के करंट की चपेट में आ गए. चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो लड़के छटपटा रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों को पता चला कि तालाब में करंट है. जब तक बिजली काटकर उन्हें निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...  

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस ने रात में ही शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. स्थानीय लोग दोनों बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पोखर में बिजली का तार किसने और क्यों लगाया था.
 
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में एक बच्चा घर से तलाब के पास गया था जिसके बाद उसे तड़पता देख दूसरा बच्चा उसे बचाने गया. इसमें उसे भी बिजली का करंट लग गया. तलाब के पास करंट की सप्लाई लगी थी इसकी सूचना हम लोगों को नहीं थी और दोनों बच्चों की जान चली गई. 

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस पूरे मामले पर एसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद का कहना है कि शुक्रवार रात को बिजली के करंट से दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है. परिजनों की शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आम लोगों से भी अपील है कि इस तरह से खुले में तार न लगाएं जिससे ऐसी अप्रिय घटना हो. इस तरह से बिजली की तार लगाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

 

Advertisement
Advertisement