scorecardresearch
 

झारखंडः किचन में रहस्यमय विस्फोट, सिलेंडर सलामत, लेकिन गिर गई दीवार, महिला की मौत

झारखंड के लोहरदगा में रहस्यमय विस्फोट से घर दहल गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किचन में गैस भरे होने के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement
X
लोहरदगा में रहस्यमय विस्फोट से घर दहला
लोहरदगा में रहस्यमय विस्फोट से घर दहला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैस जमाव से विस्फोट की आशंका
  • विस्फोट में घर के कई हिस्से उड़े
  • धमाके की घटना से सब हैरान हैं

झारखंड के लोहरदगा में रहस्यमय विस्फोट से घर दहल गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किचन में गैस भरे होने के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement

मगर गैस सिलेंडर सही सलामत होने से लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह रहस्यमय गैस कहां और कैसे जमा हुई. कौतूहल और डर के माहौल से लोग परेशान रहे. काफी संख्या में लोग धमाके वाली जगह पर पहुंचे. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा हुआ कैसे?

घटना में रेखा देवी नाम की एक महिला की मौत हो गई और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घर के खिड़की-दरवाजे उड़ गए. दीवारें टूट गईं. पड़ोस के घरों को भी नुकसान हुआ है.

लोहरदगा शहर के घनी आबादी वाले रघुनंदन लेन में यह घटना घटी है. विस्फोट से घर की एसबेस्ट शीट भी उड़ गई. सारा सामान तहस-नहस हो गया. घायल महिला और बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए रिम्स रांची ले जाया गया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया. परिवार के लोगों का कहना है कि किचन खोलकर स्विच ऑन करते ही विस्फोट हो गया.

Advertisement

    
परिवार के सदस्य रोहित साहू ने कहा कि पौने छह बजे उनकी भाभी रीता देवी जब जगीं और जैसे ही रसोई खोली, वैसे एक ब्लास्ट हुआ.  ब्लास्ट कैसे हुआ किसी को कुछ पता नहीं. ब्लास्ट से बहुत क्षति हुई, रूम का दरवाजा खिड़की सब उखड़ गया. भाभी को गंभीर चोट लगी और इलाज के दौरान इनका निधन हो गया. ग्यारह साल की बच्ची परिधि की नाक टूट गई. धमाके के बाद रसोई का गैस सिलेंडर सब सही सलामत है. फ्रीज भी सब ठीक है. सारा सामान बिखर गया छत का एसबेस्टेस भी उखड़ गया. गैस का जमाव कैसै हुआ समझ में नहीं आ रहा.

 

Advertisement
Advertisement