महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur Maharashtra) में कुछ युवकों को कार की छत पर चढ़कर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. दरअसल ऑडी जैसी महंगी कारें रिपेयरिंग के लिए एक मैकेनिक के पास आई थीं. मैकेनिक ने कारें अपने दोस्तों को चलाने के लिए दे दीं. इसके बाद कारों को लेकर युवक स्टंट (Car Stunts) करने निकल पड़े. युवकों ने कार की छत पर खड़े होकर स्टंट किए और वीडियो भी बनाए. जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने 5 कारों को जब्त कर लिया. वहीं 7 युवकों पर केस दर्ज किया गया है.
कार की छत पर स्टंट करने का वायरल वीडियो 1 अप्रैल का बताया जा रहा है. वीडियो में एक युवक गाने की धुन पर स्टंट करता दिख रहा है. कार की छत पर चढ़कर युवक स्टंट करता दिख रहा है. वीडियो में कई और कारें नजर आ रही हैं. यह वीडियो उनके ही किसी साथी ने ही बनाया है, जो वायरल हो गया.
मैकेनिक ने अपने दोस्तों को बुलाकर चलाने के दे दीं कारें
ये वायरल वीडियो जब नागपुर पुलिस तक पहुंचा तो नागपुर पुलिस ने वीडियो में दिख रही ऑडी, स्कार्पियो जैसी महंगी पांच कारों को जब्त कर लिया. वहीं सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि पुलिस ने कार मालिकों के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं किया, लेकिन कारें जब्त कर ली गईं. नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने मुशीर शेख, विपिन नायर, मैल्विन वरठिन, अस्सलान बेग, शाहनवाज कुरेशी, हसन शेख, इमरान अंसारी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है.