नालंदा के दीपनगर थाना इलाके के सर्वोदय नगर में चार लोगों के नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जमीन और मकान हथियाने को लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
5 अक्टूबर की है वारदात
नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने बातया कि 5 अक्टूबर को मृतक रवि कुमार के ससुर ने थाने पर आकर सूचना दी थी, कि उनकी पुत्री और दामाद का मोबाइल पिछले दो दिन से बंद है. घर जाकर देखा तो कमरे में ताला लगा हुआ है और कमरे से बदबू आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई.
पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ कर देखा, तो कमरे में खून से लथपथ चार लाशें मिलीं. एसपी ने बताया कि पति रवि कुमार और उनकी पत्नी नेहा के साथ दो बच्चे पुत्र अहान और पुत्री जेनी की हत्या की गई थी. जेनी को छोड़कर अन्य सभी का गला दबाने के बाद बदमाशों ने उनपर चाकू से प्रहार किए, जिससे इनमें से कोई भी जीवत न बच पाए.
ये थी हत्या की वजह
एसपी ने बताया कि रवि की नानी को सरकार की ओर से दान में कुछ जमीन मिली हुई है. इस जमीन पर बदमाशों की नजर थी. पुलिस ने आरोपियों के नाम देवीसराय निवासी वीरेंद्र पासवान, सर्वोदयनगर निवासी महेंद्र पासवान, मघड़ा निवासी प्रदीप पासवान, मघड़ा निवासी रामप्रवेश पासवान और शेखपुरा जिले के बीरपुर निवासी चंदन उर्फ टुनटुन पासवान बताये हैं. पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र पासवान रवि कुमार की बहन का रिश्तेदार है.