नांदेड़ के बिल्डर संजय बियाणी की घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान संजय बियाणी की मौत हो गई. वहीं उनके ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अभी हमलावरों की तलाश में है. इस घटना के बाद नांदेड़ में तनाव का माहौल है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है. संजय बियाणी नांदेड़ के बड़े कारोबारी हैं. शुरुआती तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि फिरौती की वजह से उनकी हत्या हुई है.
एसआईटी करेगी जांच
विमंतल थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है. हमलावरों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों के घटना स्थल तक आने और वहां से भागने के सभी रास्तों की बारीकी से जांच कर रही है.
देसी पिस्तौल का किया इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया है, जो नांदेड़ और आसपास के इलाकों में बदमाशों के लिए एक आम हथियार है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने जिस तरीके से बिल्डर में गोलियां बरसाईं, उससे लग रहा है कि ये पेशेवर अपराधी हैं.
बदमाशों ने सिर में मारी गोली
नांदेड़ के विख्यात बिल्डर संजय बियाणी को सुबह करीब 11:30 बजे घर के बाहर गोली मारी गई. जब बिल्डर कार से शारदा नगर स्थित अपने घर में जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं. जानकारी के मुताबिक एक गोली बिलडर के सिर में जा लगी थी. फिलहाल पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी है.