scorecardresearch
 

ननकाना साहिब जा रहे हिंदू तीर्थयात्री की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस

पाकिस्तान के लरकाना के रहने वाले हिंदू तीर्थयात्री राजेश कुमार की लूटपाट के दौरान ननकाना साहिब जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन लुटेरों ने उनके समूह से नकदी लूटने के बाद गोली चलाई. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

पाकिस्तान के लाहौर में ननकाना साहिब में गुरु नानक देव की 555वीं जयंती मनाने जा रहे एक हिंदू तीर्थयात्री राजेश कुमार की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर मननवाला-ननकाना साहिब रोड पर हुई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि राजेश कुमार, जो सिंध प्रांत के लरकाना शहर के निवासी थे, अपने मित्र और जीजा के साथ कार में यात्रा कर रहे थे. बुधवार रात, तीन हथियारबंद लुटेरों ने उनकी गाड़ी को रोका और उनसे 4,50,000 पाकिस्तानी रुपये लूट लिए और चालक से भी 10 हजार रुपये छीने.

ननकाना साहिब में हिंदू तीर्थयात्री गोली मारकर हत्या

पुलिस के अनुसार, लूटपाट के दौरान जब राजेश कुमार ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में राजेश कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई.

राजेश के जीजा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

लाहौर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

गुरुवार को ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा जनमस्थान में बाबा गुरु नानक की जयंती के मुख्य कार्यक्रम में 2,500 से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालुओं और कई विदेशी तीर्थयात्रियों ने हिस्सा लिया. यह घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement