नासिक के सतपुर इलाके के राधाकृष्ण नगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यवसायी परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. दोनों युवकों ने अपने पिता के साथ घर के तीन अलग-अलग कमरों में फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है.
सतपुर पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वालों के नाम दीपक शिरोडे (पिता, उम्र 55 वर्ष), प्रसाद शिरोडे (बड़ा बेटा, उम्र 25 वर्ष), राकेश शिरोडे (उम्र 23 वर्ष) है. इन तीनों ने एक ही घर के तीन अलग-अलग कमरों में पंखे से लटककर जान दे दी. शिरोड परिवार अशोकनगर के आखिरी बस स्टॉप इलाके में फलों का कारोबार करता था. घर के बड़े बेटे प्रसाद शिरोडे की पत्नी गर्भवती होने के कारण मुंबई चली गई थी. आज सुबह उनकी डिलीवरी हुई और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था.
जानकारी के मुताबिक परिवार मूल रूप से देवला तालुका के उमराने का रहने वाला है. पिछले 10 साल से वह कारोबार के सिलसिले में नासिक आया था. उनका घर राधाकृष्ण नगर इलाके में है. पिता दीपक अशोक नगर के आखिरी बस स्टॉप पर सब्जी मंडी के पास फल बेचते थे. उनके बेटे प्रसाद और राकेश शिवाजी नगर इलाके में चौपहिया वाहनों पर फल बेचते थे.
बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कर्ज में डूबा हुआ था. इसलिए वे परेशान थे. रविवार की दोपहर में परिवार के अन्य लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे. इसी बीच दोनों बेटों ने पिता के साथ आत्महत्या करने का फैसला किया और फांसी लगा ली. जब घरवाले आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया. लेकिन किसी ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया और घर का दरवाजा तोड़ा गया. जिसके बाद सभी ने तीनों को पंखों से लटके देखा.