महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार को 30 वर्षीय एक महिला ने अपार्टमेंट की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वाली महिला के दो बच्चे भी उसके घर में मृत पाए गए हैं. मृतक महिला अश्विनी निकुंभ ने आत्महत्या से पहले अपने पति पर दोषारोपण करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया था.
पुलिस को संदेह है कि अपनी आत्महत्या करने से पहले अश्विनी निकुभं ने अपने बच्चों आराध्या (8) और अगस्त्य (2) को जहर दे दिया. मामला बुधवार सुबह का है जब सुबह करीब 7 बजे अश्विनी ने शहर के कोणार्क नगर इलाके में स्थित हरि वंदन अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा दी. तुरंत ही वहां रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें: कोटा से 11 दिन पहले लापता छात्रा लुधियाना से मिली, मिसगाइड करने को छोड़ा था सुसाइड नोट
पति पर प्रताड़ित करने का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस जब मृतक महिला के घर पर पहुंची तो उसके दो बच्चे घर में मृत पाए गए. इस दौरान मृतक महिला का पति घर से बाहर था. पुलिस ने कथित तौर पर अश्विनी द्वारा लिखा गया एक नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपने पति स्वप्निल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
सुसाइड से पहले वीडियो किया रिकॉर्ड
एक अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले महिला ने स्वप्निल पर यह घातक कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया. महिला ने यह क्लिप अपने रिश्तेदारों के साथ साझा किया. अधिकारी ने कहा कि स्वप्निल, जो काम के सिलसिले में पुणे में था, को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें: कोटा में कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 मई को था नीट का पेपर