scorecardresearch
 

लॉकडाउन हटते ही वारदात बढ़ी, दिल्ली में 24 घंटे में एक के बाद एक फायरिंग की 3 घटनाएं, 2 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों पर ही नजर डालें तो जिस तरीके से सरेआम हत्या और गोलीबारी की वारदात हुई है, उससे कहीं ना कहीं यह आशंका सही नजर आ रही है, जिसे लॉकडाउन खत्म होने से पहले जताया गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द्वारका में 4-5 लोगों ने दंपति को मारी गोली, पति की मौत
  • गांधीनगर में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, हुए फरार
  • ख्याला इलाके में ऑफिस में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक हुई तीन वारदातों से कानून व्यवस्था की सही तस्वीर सामने आ गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस बात की आशंका पहले ही जाहिर कर रहे थे कि जब लॉकडाउन हटेगा तब सड़कों पर पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी, क्योंकि क्राइम ग्राफ बढ़ सकता है.

Advertisement

अगर हम पिछले 24 घंटों पर ही नजर डालें तो जिस तरीके से सरेआम हत्या और गोलीबारी की वारदात हुई है उससे कहीं ना कहीं यह आशंका सही नजर आ रही है, जिसे लॉकडाउन खत्म होने से पहले जताया गया था.

पहली वारदातः द्वारका में नवदंपति पर हमला
पहली वारदात द्वारका जिले की है. जहां 4 से 5 लोग पहुंचे और उन्होंने एक दंपति पर ताबड़तोड़ करीब 14 राउंड फायर कर डाले. जिसमें से पति को चार गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को 5 गोलियां लगी और फिलहाल वेंकटेश्वरा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.

पुलिस के मुताबिक सोनीपत के रहने वाले विनोद दहिया और किरण दहिया ने घर से भागकर करीब 1 साल पहले शादी कर ली थी और द्वारका सेक्टर-23 इलाके में किराए के एक मकान में रह रहे थे. गुरुवार रात 9 बजे के करीब 4 से 5 लोग पिस्टल लेकर वहां पहुंचे और वहां पर उन्होंने दोनों को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

Advertisement

द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीना का कहना है कि उसने इस मामले में कुछ लोगों की पहचान कर ली है, जिनकी तलाश जारी. पुलिस को शक है कि इस वारदात में अपने ही शामिल हैं.

दूसरी वारदातः गांधीनगर इलाके में फायरिंग 
दूसरी वारदात गांधीनगर इलाके की है. यहां पर शुक्रवार की सुबह बदमाश और पुलिसकर्मियों का आमना-सामना हो गया. एक बाइक पर दो संदिग्धों को देखकर जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने की बजाए पुलिस टीम पर गोली चला दी और भागने लगे.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जवाब में फायरिंग की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आरोपी मौके से भाग निकले. अब पुलिस तमाम सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

तीसरी वारदातः ख्याला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
तीसरी वारदात पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके की है. यहां पर दो बाइक पर बैठ कर आए और चार बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर प्रॉपर्टी डीलिंग और फाइनेंस का काम करने वाले विनोद भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है.

इसे भी क्लिक करें --- खेत में काम कर रहे शख्स को मधुमक्खियों ने काटा, इलाज के दौरान मौत

Advertisement

पुलिस को इस वारदात की जानकारी हॉस्पिटल से चली. पुलिस के मुताबिक विनोद भाटी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. शुक्रवार की दोपहर जब वो अपने ऑफिस में बैठा था तभी आरोपियों ने की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी जाते वक्त सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए ताकि उनकी पहचान ना हो सके.

पुलिस का कहना है कि विनोद भाटी पर भी कत्ल का केस दर्ज है और वह भी कुछ महीने पहले ही बेल पर छूट कर बाहर आया था. पुलिस को शक है कि विनोद की हत्या आपसी रंजिश की वजह हुई है. 

इन तीनों ही वारदातों में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस जरूर कह रही है कि कुछ मामलों में आरोपियों की पहचान हो चुकी है जबकि कुछ में पहचान की कोशिश जारी है, और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement