scorecardresearch
 

Jharkhand : पहले रेता गला फिर मारी गोलियां, रामगढ़ में नेता की बेरहमी से हत्या

शनिवार रात झारखंड के रामगढ़ में राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के नेता रमेश विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई. चार लोगों ने मिलकर पहले उनका गला रेता फिर गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल सका है. मौके से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

झारखंड के रामगढ़ जिले में मजदूर यूनियन लीडर की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने पहले तो नेता का गला रेता फिर उनको कई गोलियां मारीं. शनिवार रात हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतक मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा कोयला मजदूर यूनियन के नेता थे.

Advertisement

दरअसल, रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र मे यह घटना हुई है. शनिवार रात को राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के नेता रमेश विश्वकर्मा पार्टी कार्यालय में बैठक कर रहे थे. इसी दौरान चार युवक कार्यालय पहुंचे और रमेश विश्वकर्मा के बारे में पूछा.

यह बात रमेश को पता लगी तो वह भी उन लोगों से मिलने के लिए. तभी चारों आरोपियों ने रमेश के पकड़ और कमरे में ले गए. पहले तो सभी ने बेरहमी के साथ रमेश का गला रेता फिर उनके शरीर पर कई गोलियां दाग दी. रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद चारों आरोपी मौके से भाग निकले.

घटना की जानकारी पुलिस को लगी. मौके पर पहुंची पुलिस को कार्यालय से एक देशी कट्टा बरामद हुआ. एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार ने कहा कि हत्या किस वजह से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही उन्होंने कहा है कि रमेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

Advertisement

इलाके में तैनात किया गया पुलिस बल

मजदूर नेता की नृशंस हत्या के बाद माहौल गर्माया हुआ है. घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल इलाके में तैनात किया गया है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या किन कारणों के चलते की गई है. राजेश की हत्या के पीछे किसके हाथ है.

 

Advertisement
Advertisement